Q.1. नाबार्ड क्या है ?
उत्तर . देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं को सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं को पूर्ति करने सर्वोच्च संस्था है नाबार्ड ।
Q.2. नई पंचायती राज व्यवस्था में क्या प्रावधान दिए गये है ?
उत्तर. नई पंचायती राज व्यवस्था में 3000 तक की जनसँख्या वाले गांव के लिया एक सरपंच तथा 9 सदस्य(पंचों) के निर्वाचन की व्यवस्था है । 3000 से अधिक की जनसँख्या पर प्रत्येक 1000 या उसके किसी भाग के लिये 2 अतिरिक्त सदस्य (पंच) निर्वाचित होंगे। पंचों एवं सरपंचों का निर्वाचन सीधे जनता द्वारा किया जाता है ।
Q. 3. पंचायत समिति के अध्यक्ष को क्या कहते है और उसका निर्वाचन कैसे होता है ?
उत्तर. पंचायत समिति के अध्यक्ष को प्रधान कहते है,। प्रत्येक पंचायत समिति में एक "उप प्रधान" भी होता है। प्रधान एवं उपप्रधान का निर्वाचन पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
Q. 4. ग्राम पंचायत द्वारा कौन कौन से कर लगाये जाते है ?
उत्तर . ग्राम पंचायत द्वारा भवन कर, सामान एवं पशुओं की चुंगी, वाहन कर, यात्री कर, पेयजल कर, वाणिज्यिक फसलों पर कर, तथा सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए विशेष कर ।
Q. 5. पंचायत समिति द्वारा कौन कौन से कर लगाये जाते है ?
उत्तर. पंचायत समिति द्वारा भू- राजस्व पर 50 प्रतिशत सरचार्ज, व्यवसाय कर, प्राथमिक शिक्षा व मेलों पर कर आदि।
Q.6. राजस्थान में पंचायतीराज की किस तरह की व्यवस्था है ?
उत्तर. राजस्थान में पंचायतीराज की त्रिस्तरीय व्यवस्था है :-
1. ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर पर)
2. पंचायत समिति (खंड स्तर पर)
3. जिला परिषद (जिला स्तर पर)
Q. 7. राज्य में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएँ आयोजित करवाने की निर्धारित तिथि क्या है ?
उत्तर. राज्य की सभी ग्राम पंचायाओं में 26 जनवरी, 1 मई, 15 अगस्त तथा 2 अक्तूबर को ग्राम सभाएँ आयोजित होती है।
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
उत्तर . देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं को सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं को पूर्ति करने सर्वोच्च संस्था है नाबार्ड ।
Q.2. नई पंचायती राज व्यवस्था में क्या प्रावधान दिए गये है ?
उत्तर. नई पंचायती राज व्यवस्था में 3000 तक की जनसँख्या वाले गांव के लिया एक सरपंच तथा 9 सदस्य(पंचों) के निर्वाचन की व्यवस्था है । 3000 से अधिक की जनसँख्या पर प्रत्येक 1000 या उसके किसी भाग के लिये 2 अतिरिक्त सदस्य (पंच) निर्वाचित होंगे। पंचों एवं सरपंचों का निर्वाचन सीधे जनता द्वारा किया जाता है ।
Q. 3. पंचायत समिति के अध्यक्ष को क्या कहते है और उसका निर्वाचन कैसे होता है ?
उत्तर. पंचायत समिति के अध्यक्ष को प्रधान कहते है,। प्रत्येक पंचायत समिति में एक "उप प्रधान" भी होता है। प्रधान एवं उपप्रधान का निर्वाचन पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है ।
Q. 4. ग्राम पंचायत द्वारा कौन कौन से कर लगाये जाते है ?
उत्तर . ग्राम पंचायत द्वारा भवन कर, सामान एवं पशुओं की चुंगी, वाहन कर, यात्री कर, पेयजल कर, वाणिज्यिक फसलों पर कर, तथा सार्वजनिक निर्माण कार्यों के लिए विशेष कर ।
Q. 5. पंचायत समिति द्वारा कौन कौन से कर लगाये जाते है ?
उत्तर. पंचायत समिति द्वारा भू- राजस्व पर 50 प्रतिशत सरचार्ज, व्यवसाय कर, प्राथमिक शिक्षा व मेलों पर कर आदि।
Q.6. राजस्थान में पंचायतीराज की किस तरह की व्यवस्था है ?
उत्तर. राजस्थान में पंचायतीराज की त्रिस्तरीय व्यवस्था है :-
1. ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर पर)
2. पंचायत समिति (खंड स्तर पर)
3. जिला परिषद (जिला स्तर पर)
Q. 7. राज्य में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएँ आयोजित करवाने की निर्धारित तिथि क्या है ?
उत्तर. राज्य की सभी ग्राम पंचायाओं में 26 जनवरी, 1 मई, 15 अगस्त तथा 2 अक्तूबर को ग्राम सभाएँ आयोजित होती है।
Add Yours Valuable Comments Here......
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें