राजस्थान की नदियाँ और झीलें

राजस्थान की नदियाँ और झीलें  (Lakes and Rivers in Rajasthan)


Q.1. किस नदी को प्राचीन सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर:- घग्घर नदी को


Q .2.गैव सागर स्थित है ?
उत्तर:- डूंगरपुर

Q .3.पांचना बांध स्थित है ?(RPSC II Gr. 10)
उत्तर:- करौली जिले में

Q .4.बनास नदी का उदगम स्थल है ?
उत्तर:- खमनोर (राजसमन्द)

Q .5.लूनी नदी का जल किस स्थान के बाद खारा होता है ?(RPSC III Gr.)उत्तर:- बालोतरा (बाडमेर)
Q .6.भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ?
उत्तर:- सांभर

Q .7.राजस्थान के किन जिलो में कोई नदी नही बहती है ?
उत्तर:- चुरू और बीकानेर

Q .8.राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाता है ?
उत्तर:- इंदिरा गाँधी नहर

Q .9.मीठे पानी की एशिया की सबसे बड़ी झील कोनसी है ?
उत्तर:- जयसमंद

Q .10.राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ?
उत्तर:- नक्की झील

Q .11.माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव किस क्षेत्र में है?उत्तर:- राजस्थान तथा मध्य प्रदेश

Q .12.बाणगंगा राजस्थान के किन तीन जिलों में बहती है ?
उत्तर:- जयपुर, दौसा एवं भरतपुर

Q .13.पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कोनसी है ?
उत्तर:- बनास

Q .14.चम्बल नदी राजस्थान में किस स्थान से प्रवेश करती है।
उत्तर:- चौरासीगढ़ (चित्तौड़)


Q .15.बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है (RPSC II Gr. 10)
उत्तर:- बनास नदी पर

Q .16.भारत की एकमात्र अन्तर्वाही नदी हैं ?
उत्तर:- लूनी नदी

Q .17.हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है - (RPSC II Gr. 10)
उत्तर:- वर्ष भर बहती है

Q .18. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
उत्तर:- चम्बल को

Q .19. कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
उत्तर:- माही

Q .20. वागल व कान्ठल की गंगा किस नदी को कहा जाता है ?
उत्तर:- माही

Q .21. राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
उत्तर:- चम्बल और माही

Q .22. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
उत्तर:- कोटा

Q .23. मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ?(RPSC II Gr. 10)
उत्तर:- बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ

Q .24. राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ?
उत्तर:- चम्बल

Q .25. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किस नदी को कहा जाता है ?
उत्तर:- माही
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
Add Yours Valuable Comments Here......

3 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs