राजस्थान का भूगोल और अर्थव्यवस्था
उत्तर. वाल्मीकि ने राजस्थान प्रदेश को मरुकान्तार नाम से पुकारा था।
Q . 2. राजस्थान की अक्षांशिय स्थिति क्या है?
उत्तर. राजस्थान 23डिग्री 3' उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 12' उत्तरी अक्षांश और 69डिग्री 30' पूर्वी देशांतर से 78डिग्री 17' पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है ।
Q . 3. अक्षांश रेखाए किसे कहते है ?
उत्तर. ग्लोब पर खिची गई वे काल्पनिक रेखाएँ जो पश्चिम से पूर्व की तरफ खिची जाती है, अक्षांश रेखाएँ कहलाती है, ।
Q . 4.. अक्षांश रेखाएँ कुल कितने होती है ?
उत्तर. अक्षांश रेखाएँ कुल 181 होती है
Q . 5. दो अक्षांश रेखाऑ के मध्य कितने किलोमीटर का अंतर होता है ?
उत्तर. दो अक्षांश रेखाऑ के मध्य 111.4 किलोमीटर का अंतर होता है ।
Q . 6. देशांतर रेखाएँ किसे कहते है ?
उत्तर. वे काल्पनिक रेखाएँ जो ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की तरफ खिची जाती है, देशांतर रेखाएँ कहलाती है । ये 360 होती है और हमें समय का ज्ञान कराती है ।
Q . 7. देशांतर रेखाओं को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर. देशांतर रेखाएँ सामयिक रेखाएँ भी कहलाती है तथा 0डिग्री देशांतर रेखा को ग्रीनविच मीन Time/ग्रीनविच मध्याह्नान रेखा कहलाती है ।
Add Yours Valuable Comments Here......
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें