चोल वंश
Q .1. चोल वंश की स्थापना किसने और कब की ?
उत्तर. चोल वंश की स्थापना विजयालय ने 950-875 ई. में की थी।
उत्तर. आदित्य प्रथम, परान्तक प्रथम, राजराज प्रथम, राजाधिराज प्रथम, राजेंद्र द्वितीय, वीर राजेंद्र, कोलोतुंग, आदि प्रमुख चोल राजा हुए थे ।
Q .3. चोल शासक विजयालय ने किस स्थान को अपने राजधानी बनाया था ?
उत्तर. चोल शासक विजयालय ने तंजौर को अपने राजधानी बनाया था।
Q .4. किस शासक ने चोल साम्राज्य की सुरक्षा के लिए एक शक्तिशाली नौसेना की स्थापना की थी ?
उत्तर. राजराज प्रथम ने चोल साम्राज्य की सुरक्षा के लिए एक शक्तिशाली नौसेना की स्थापना की थी ।
Q .5. तंजौर में किस शासक ने राजराजेश्वेर मंदिर की स्थापना करवाई थी ?
उत्तर. राजराज प्रथम ने तंजौर में "राजराजेश्वेर मंदिर" की स्थापना करवाई, यह मंदिर भगवान् शिव का मंदिर है ।
Q .6. चोल साम्राज्य का सर्वाधिक विस्तार किस शासक के काल में हुआ था ?
उत्तर. चोल साम्राज्य का सर्वाधिक विस्तार राजेंद्र प्रथम के काल में हुआ था। उसने उत्तर की और किये गये सैन्य अभियान में गंग शासक तथा पाल शासक महिपाल को हराया और "गंगकोंडचोल" की उपाधि धारण की।
Q .7. चोल शासन कालीन कला के उदाहरण बताइए ?
उत्तर:- चोल शासन काल में तंजौर का राजराजेश्वर मंदिर, ब्रह्मदेशम का तिरुपालिशरम मंदिर, ऐरापतेश्वर मंदिर, कम्परेश्वर मंदिर आदि इस काल के कला के कुछ सुन्दर उदाहरण है।
Add Yours Valuable Comments Here......
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें