राजस्थान का भूगोल और जलवायु

Rajasthan Geography and Climate


Q. राजस्थान में सर्दियो में वर्षा मुख्यत: होती है ?
उत्तर:- उत्तर पश्चिमी हवाओ से

Q.राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ?
उत्तर:- माउन्ट आबू

Q.राजस्थान  में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा ?
उत्तर:- 1956 वि. स.

Q.राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है ?
उत्तर:- दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व

Q.जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है?
उत्तर:- बॉसवाङा

 Q.राजस्थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं?
उत्तर:- जैसलमेर, बाडमेर

Q.राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
उत्तर:- झालावाड

Q.राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
उत्तर:- जैसलमेर


Q.गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है ?
उत्तर:- भोराठ का पठार

Q.उङिया पठार किस जिले में स्थित है?
उत्तर:- सिरोही


Q.रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है?
उत्तर:- धोरे

Q.राजस्थान के पूर्णतया वनस्‍पति रहित क्षेत्र कौनसा है?
उत्तर:- समगॉव (जैसलमेर)


Q.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
उत्तर:- झालावाड

Q.अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है?
उत्तर:- सेर ( 1597 मीटर )


 Q.राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ?
उत्तर:- चूरू

Q.राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
उत्तर:- माउन्ट आबू

Q.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
उत्तर:- माउन्ट आबू (सिरोही)

 Q.राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
उत्तर:- फलोदी (जोधपुर)


Q.राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ?
उत्तर:- जैसलमेर

Q.राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?
उत्तर:- श्रीगंगानगर

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
Add Yours Valuable Comments Here......

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs