Geography of Rajasthan : Part-2

Posted on
  • रविवार, 2 सितंबर 2012
  • by
  • admin
  • in
  • लेबल: ,
  •         राजस्थान का भूगोल और अर्थव्यवस्था 


    Q .1. नेरोगेज (छोटी लाइन ) वाला एकमात्र जिला कौनसा है ?
    उत्तर. नेरोगेज (छोटी लाइन ) वाला एकमात्र जिला  धौलपुर  है।


    Q .2. ऑप्रेशन फ्लड का जन्मदाता/श्वेत क्रान्ति के जनक कौन है ?
    उत्तर. ऑप्रेशन फ्लड का जन्मदाता/श्वेत क्रान्ति के जनक वर्गीज कुरियन है, यह क्रांति चौथी पंचवर्षीय योजना में शुरू हुई  थी।


    Q .3. भूमिगत हवाई अडडा कहाँ कहाँ पर है ?
    उत्तर. भूमिगत हवाई अड्डे बीकानेर और श्रीगंगानगर में है
    बीकानेर में नाल हवाई अड्डा और श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ हवाई अड्डा है ।


    Q .4. राजस्थान में  पहली रेल और पहली रेल बस कब और कहाँ तक चली ?
    उत्तर. राजस्थान में  पहली रेल:- अप्रैल 1874 में जयपुर रियासत में आगरा फोर्ट से बांदी कुई से बीच चली थी (लेकिन बांदीकुई वर्तमान में दौसा जिले में है )
     पहली रेल बस:- 2 अक्तूबर 1994 में मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी के बीच चली थी ।


    Q .5. मीटर गेज का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ पर है ?
    उत्तर. मीटर गेज का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड फुलेरा (जयपुर) में  है ।












    इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
    Add Yours Valuable Comments Here......

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें

    Top keywords

     
    Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
    Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs