Psychology Notes

Posted on
  • बुधवार, 5 सितंबर 2012
  • by
  • admin
  • in
  • लेबल:
  • Q.1. जीन प्याजे ने "प्राक संक्रिया काल" की अवधि कितनी बताई है ?
    उत्तर. 2 से 7 वर्ष


    Q.2. जीन प्याजे ने शैक्षिक जगत को कौनसा नया संप्रत्यय दिया ?
    उत्तर. 1. संज्ञानात्मक विज्ञान
    2. स्कीमा
    3. संतुलनीकरण


    Q.3. किस उम्र में बालक भीड़ में अपनी माँ को पहचान लेता है ?
    उत्तर. 3 माह

    Q.4. मैकडूगल ने मूल प्रवर्तियो की कितनी संख्या बताई है ?
    उत्तर. 14

    Q. 5. शरीर  रचना सिद्धांत की प्रतिपादक कौन है ?
    उत्तर. शैल्डन

    Q. 6. "स्व- वास्तविकरण" की अवधारणा किसने प्रस्तुत की ?
    उत्तर. मेनिन्जर

    Q.7. बुद्धि की क्रमिक विकाम से सिद्धांत की जनक कौन है ?
    उत्तर. बर्ट  एवं वर्नन

    Q. 8. सृजनात्मकता को साहचर्य के साथ जोड़ने का काम किसने किया ?
    उत्तर. मेडरिक  ने


    इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
    Add Yours Valuable Comments Here......

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें

    Top keywords

     
    Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
    Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs