Shri Mahaveerji Temple

Posted on
  • शुक्रवार, 31 अगस्त 2012
  • by
  • admin
  • in
  • लेबल: , , , , ,
  •  दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी
    (Click this image to view full size)
    दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी का यह मंदिर राजस्थान में गंभीर नदी के तट पर चंदनपुर गांव में स्थित है । यह जयपुर, आगरा से 175 किलोमीटर दूर और दिल्ली से 300 किमी से 140 किमी की दूरी पर है।
    यह मंदिर करौली में है ।
    श्रीमहावीरजी का मंदिर धर्मशालाओं से घिरा हुआ है । इस मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बहुत ही आकर्षक है।
    राजस्थान में जैनों के तीर्थ स्थलों में यह तीर्थ स्थल एक सबसे लोकप्रिय जैन तीर्थ स्थल है । यहाँ पर भगवान महावीर (श्रीमहावीर) पद्मासन मुद्रा में बैठे है, भगवान महावीर (श्रीमहावीर) जी की यह मूर्ति रेत पत्थर से बनी हुई है ।
    लोगो की मानना है की चन्दन गाँव में एक ग्वाले को इस प्रतिमा का पता चला और कुछ चमत्कार हुआ, फिर यही इस स्थल पर यह बंदिर बना हुआ है।

    इस लेख के लिये रवि जैन को बहुत बहुत धन्यवाद 
    Ravi Jain

    इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
    Add Yours Valuable Comments Here......

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें

    Top keywords

     
    Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
    Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs