Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-6


Q .1.  रुद्रदामा द्वितीय कौन था ?
उत्तर: रुद्रदामा द्वितीय महाक्षत्रप था, जो गुप्तों के उदय से पहले राजस्थान का शासक था ।


Q . 2.  रुद्रदामा द्वितीय को किसने हराया ?
उत्तर: रुद्रदामा द्वितीय को समुद्रगुप्त ने हराकर राजस्थान के दक्षिणी भाग पर अपना अधिकार स्थापित किया था ।
Q . 3. राजस्थान में हमें मौर्य शासकों के बारे मे किस अभिलेख से जानकारी मिलती है ?
उत्तर: राजस्थान में हमें मौर्य शासकों के बारे मे बैराठ अभिलेख से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है ।
Q . 4. किस अभिलेख से हमें ज्ञात होता है की राजस्थान में मौर्य शासक धवल का शासन था ?
उत्तर: मौर्य शासक धवल के बारे में कणसवा (कोटा) अभिलेख से ज्ञात होता है की  राजस्थान में शासन था ।
Q .5. मौर्यकाल में अपर जनपद या पश्चिम जनपद में कौन कौन  से भाग सम्मिलित थे ?
उत्तर: मौर्यकाल में राजस्थान, सिन्धु, गुजरात, कोंकण जनपद मिलकर अपर जनपद या पश्चिम जनपद कहलाते थे ।

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
Add Yours Valuable Comments Here......

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs