Q .1. राजस्थान की पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
उत्तर:- पं हीरालाल शास्त्री (30मार्च 1949)
Q .2 राजस्थान राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन थे जो सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ?
उत्तर:- 1. श्री मोहन लाल सुखाड़िया । मोहन लाल सुखाड़िया 38 साल की आयु में 13 नवम्बर 1954 को राजस्थान के मुख्यमंती बने थे ।
2. इन्होने लगभग 17 साल तक राजस्थान पर मुख्यमंत्रि पद सुशोभित किया ।
Q .3 राजस्थान का पहले दूरदर्शन प्रसारणों का कब और कहा से हुआ ?
उत्तर:- 1 मार्च 1977 के जयपुर में
Q .4 बीकानेर के किस नरेश ने सबसे पहले अकबर की अधीनता स्वीकार की थी ?
उत्तर:- कल्याणमल ने
Q .5 हर्षद माता का मंदिर और चाँद बावड़ी कहा पर है ?
उत्तर:- आभानेरी (दौसा जिले में )
Q .6 आंतेड़ छतरिया किस लिया प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- क्योकी यहाँ पर दिगम्बर जैन संप्रदाय की छतरिया है, और आंतेड़ अजमेर में है ।
Q .7 रामसर (अजमेर) में किस नस्ल की बकरिओं का प्रजनन केंद्र है ?
उत्तर:- रामसर (अजमेर) में सिरोही नस्ल और बीटल नस्ल के संस्करण से बनी नस्ल की बकरिओं का प्रजनन केंद्र है।
Q .8 नवलतोप कहा पर है ?
उत्तर:- नवलतोप शाहबाद (बारां में ) में है ।
Q .9 भांडारेज की बावड़ियाँ और महल कहा पर है ?
उत्तर:- भांडारेज की बावड़ियाँ और महल दौसा में है ।
Q .10 चांदी के गोले दागने वाला दुर्ग कौन सा है ?
उत्तर:- चांदी के गोले दागने वाला दुर्ग " चुरू का दुर्ग" है ।
Add Yours Valuable Comments Here......
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें