Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-2

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी -2

Q .1. भरतपुर  की स्थापना में किस-किसने अपना योगदान दिया ?
उत्तर: वर्ष 1968 में गोपीलाल यादव की अध्यक्षता में युगल किशोर चतुर्वेदी, मास्टर आदित्येन्द्र , किशनलाल जोशी और देशराज ने भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना में अपना योगदान दिया था 

Q .2 . राजस्थान में उड़द उत्पादन में प्रथम जिला कौनसा है ?
उत्तर: उड़द उत्पादन में भीलवाड़ा  का प्रथम स्थान है ।

Q .3.  अकबर ने अपने पुत्र सलीम या जहाँगीर को नजरबन्द कर की कहा पर रखा था ?
उत्तर: अलवर दुर्ग या बाला दुर्ग में ।

Q .4. हिदी साहित्य समिति कहा पर है और इसकी स्थापना किसने की थी ?
उत्तर: हिदी साहित्य समिति  भरतपुर में है और इसकी स्थापना जगन्नाथ अधिकारी द्वारा 1912 में की गई थी ।


Q .5. कालिंजरा के जैन मंदिर कहा पर है ?
उत्तर:  कालिंजरा के जैन मंदिर बांसवाडा में है ।

Q .6.  नाहर नृत्य कब, कहाँ पर और किसने शुरू करवाया था ?

उत्तर:  नाहर नृत्य माँडल  (भीलवाड़ा ) में होली के 13 दिन बाद रंगतेरस पर  किया जाता  है और यह नृत्य शाहजहाँ से काल से हो रहा है ।


Q .7. "अन्नास " किसकी सहायक नदी है ?
उत्तर: माह़ी की ।


Q .8. चिकारा क्या है ?
उत्तर: चिकारा एक वाद्य यन्त्र है,जो अलवर और भरतपुर में जोगिओं द्वारा बजाय जाता है ।


Q .9. हरे कबूतरों की लिया कौनसा अभ्यारण्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर: सरिस्का अभ्यारण्य (अलवर )


Q .10.  मोठ का सबसे ज्यादा उत्पदान कहा पर होता है ?
उत्तर: मोठ का सबसे ज्यादा उत्पदान बाड़मेर में होता है ।





इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
Add Yours Valuable Comments Here......

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs