Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-5


Q . 1.  पांडवों ने अपने वनवास का 13वाँ  वर्ष कहा पर बिताया था ?
उत्तर:   पांडवों ने अपने वनवास का 13वाँ  वर्ष रजा विराट की राजधानी विराटनगर जो बर्तमान में बैराठ में है,बिताया था ।


Q . 2. वर्तमान उत्तरी अलवर का क्षेत्र जनपद युग में किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर: वर्तमान उत्तरी अलवर का क्षेत्र जनपद युग में कुरु जनपद के नाम से जाना जाता था। 


Q . 3. जनपद काल में राजस्थान में प्रमुख जनपद कौन कौन से थे ?
उत्तर: जनपद काल में राजस्थान में भरतपुर का राजन्य जनपद, जयपुर का मत्स्य जनपद, नगरी का शिवी जनपद, और अलवर का साल्व जनपद प्रमुख थे ।


Q . 4. जनपद काल में शूरसेन जनपद की राजधानी कौनसी थी?
उत्तर: जनपद काल में शूरसेन जनपद की राजधानी मथुरा थी।


Q . 5. राजस्थान में सबसे ज्यादा गुप्त शासकों के सिक्के हमे कहाँ से मिले है ?
उत्तर: राजस्थान में सबसे ज्यादा गुप्त शासकों के सिक्के हमे भरतपुर से मिले है ।


Q . 6. राजकुमारी हरियादेवी कौन थी?
उत्तर: राजकुमारी हरियादेवी हुण  राजकुमारी थी, जिसका विवाह मेवाड़ के शासक अल्लट के साथ हुआ था ।


Q . 7. राजस्थान में हूणों का शासन कब स्थापित हुआ था 
उत्तर: राजस्थान में हूणों का शासक तोरमाण द्वारा 503  ई. में गुप्त राजाओं को हराकर राजस्थान में अपना शासन स्थापित किया था ।


Q . 8. मिहिरकुल को किसने हराकर राजस्थान पर हूणों का आतंक समाप्त किया था ?
उत्तर: गुप्त शासक नरसिंह गुप्त बालादित्य ने मालवा के यशोवर्मा से मिलकर मिहिरकुल को हराया था राजस्थान पर अधिकार किया था ।


इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
Add Yours Valuable Comments Here......

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs