Q .1. जगत विलास ग्रन्थ की रचना किसने और कब की थी ?
उत्तर: जगत विलास ग्रन्थ नेकराम ने लिखा था। नेकराम मेवाड़ के शासक जगत सिंह द्वितीय की दरबारी कवि थे ।
उत्तर: जगत विलास ग्रन्थ नेकराम ने लिखा था। नेकराम मेवाड़ के शासक जगत सिंह द्वितीय की दरबारी कवि थे ।
Q . 2. "पूर्व का ईटन" किसे कहा जाता है और क्यों?
उत्तर: अजमेर में 1875 में वायसराय गर्वर्नर जनरल मेयो ने मेयो कोलेज की स्थापना की थी जिसे प्रिस ऑफ़ वेल्स ने "पूर्व का ईटन" की संज्ञा दी ।
Q . 3. मामादेव कौन थे और ये खास क्यों है ?
उत्तर: मामादेव राजस्थान के एक मात्र लोक देवता है जिनकी मूर्तियाँ मिटटी या पत्थर से नहीं बनायीं जाती है बल्कि उनकी पूजा के लिये लकड़ी का एक विशेष कलात्मक तोरण बनाया जाता है । मामादेव को वर्षा के देवता के रूप में पूजा जाता है ।
Q .4. नंदनकानन/सुन्दर कानन क्या है और यह कहा पर है ?
उत्तर: अलवर के महाराजा विनय सिंह द्वारा निर्मित सिलिसेढ़ झील एवं और महल को राजस्थान का नंदनकानन/सुन्दर कहा जाता है ।
Q . 5. श्रीमद्भागवत का बृजभाषा में किसने अनुवाद किया था ?
उत्तर: ब्रजकुंवारी ने श्रीमद्भागवत का बृजभाषा में अनुवाद किया जो "ब्रजदासी भगवत " के नाम से प्रसिद्ध है । यह कवयित्री किशनगढ़ के राजा सावंतसिंह या नागरीदास की बहिन थी ।
Q . 6. राजस्थान का पहला सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ पर और किसकी सहयोग से खोला गया ?
Q . 6. राजस्थान का पहला सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ पर और किसकी सहयोग से खोला गया ?
उत्तर: कोटा में जल संसाधन प्रबंधन के अंतर्गत अमेरिका के सहयोग से 1984 में राजस्थान का पहला सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया गया ।
Q . 7. "मांयड भाषा सम्मान यात्रा" किसलिये और कब शुरू की गई ?
उत्तर: "मांयड भाषा सम्मान यात्रा" राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने हेतु 21 फरवरी 2005 में सर्वप्रथम गंगानगर जिले से शुरू की गई ।
Q . 8. रानीखेत क्या है ?
उत्तर: रानीखेत मुर्गियों में होने वाला वायरस जनित रोग है, जिससे पक्षिओं में भूख हो जाती है और दम घुटने लगता है। भारत में सबसे अधिक मुर्गीपालन आँध्रप्रदेश में और राजस्थान में अजमेर में होता है ।
Q . 9. सबसे ज्यादा मधुमक्खी पालन राजस्थान में कहाँ पर होता है ?
उत्तर: राजस्थान में सबसे ज्यादा मधुमक्खी पालन अलवर और भरतपुर जिलो में होता है, इसका मुख्य कारण इन जिलो में सरसों के अधिक बुवाई होना है ।
Q . 10. कृषि क्षेत्र में होने वाली विभिन्न क्रांतियाँ :-
उत्तर: 1. पिली क्रांति तिलहन और सरसों से सम्बंधित है।
2. नीली क्रांति मत्स्य उत्पादन से सम्बंधित है।
3. लाल क्रांति टमाटर उत्पादन से सम्बंधित है।
4. गोल क्रांति आलू उत्पादन से सम्बंधित है।
उत्तर: 1. पिली क्रांति तिलहन और सरसों से सम्बंधित है।
2. नीली क्रांति मत्स्य उत्पादन से सम्बंधित है।
3. लाल क्रांति टमाटर उत्पादन से सम्बंधित है।
4. गोल क्रांति आलू उत्पादन से सम्बंधित है।
Add Yours Valuable Comments Here......
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें