Shri Mahaveerji Temple

 दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी
(Click this image to view full size)
दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी का यह मंदिर राजस्थान में गंभीर नदी के तट पर चंदनपुर गांव में स्थित है । यह जयपुर, आगरा से 175 किलोमीटर दूर और दिल्ली से 300 किमी से 140 किमी की दूरी पर है।
यह मंदिर करौली में है ।
श्रीमहावीरजी का मंदिर धर्मशालाओं से घिरा हुआ है । इस मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बहुत ही आकर्षक है।
राजस्थान में जैनों के तीर्थ स्थलों में यह तीर्थ स्थल एक सबसे लोकप्रिय जैन तीर्थ स्थल है । यहाँ पर भगवान महावीर (श्रीमहावीर) पद्मासन मुद्रा में बैठे है, भगवान महावीर (श्रीमहावीर) जी की यह मूर्ति रेत पत्थर से बनी हुई है ।
लोगो की मानना है की चन्दन गाँव में एक ग्वाले को इस प्रतिमा का पता चला और कुछ चमत्कार हुआ, फिर यही इस स्थल पर यह बंदिर बना हुआ है।

इस लेख के लिये रवि जैन को बहुत बहुत धन्यवाद 
Ravi Jain

Read More...

Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-6


Q .1.  रुद्रदामा द्वितीय कौन था ?
उत्तर: रुद्रदामा द्वितीय महाक्षत्रप था, जो गुप्तों के उदय से पहले राजस्थान का शासक था ।


Q . 2.  रुद्रदामा द्वितीय को किसने हराया ?
उत्तर: रुद्रदामा द्वितीय को समुद्रगुप्त ने हराकर राजस्थान के दक्षिणी भाग पर अपना अधिकार स्थापित किया था ।
Q . 3. राजस्थान में हमें मौर्य शासकों के बारे मे किस अभिलेख से जानकारी मिलती है ?
उत्तर: राजस्थान में हमें मौर्य शासकों के बारे मे बैराठ अभिलेख से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है ।
Q . 4. किस अभिलेख से हमें ज्ञात होता है की राजस्थान में मौर्य शासक धवल का शासन था ?
उत्तर: मौर्य शासक धवल के बारे में कणसवा (कोटा) अभिलेख से ज्ञात होता है की  राजस्थान में शासन था ।
Q .5. मौर्यकाल में अपर जनपद या पश्चिम जनपद में कौन कौन  से भाग सम्मिलित थे ?
उत्तर: मौर्यकाल में राजस्थान, सिन्धु, गुजरात, कोंकण जनपद मिलकर अपर जनपद या पश्चिम जनपद कहलाते थे ।

Read More...

Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-5


Q . 1.  पांडवों ने अपने वनवास का 13वाँ  वर्ष कहा पर बिताया था ?
उत्तर:   पांडवों ने अपने वनवास का 13वाँ  वर्ष रजा विराट की राजधानी विराटनगर जो बर्तमान में बैराठ में है,बिताया था ।


Q . 2. वर्तमान उत्तरी अलवर का क्षेत्र जनपद युग में किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर: वर्तमान उत्तरी अलवर का क्षेत्र जनपद युग में कुरु जनपद के नाम से जाना जाता था। 


Q . 3. जनपद काल में राजस्थान में प्रमुख जनपद कौन कौन से थे ?
उत्तर: जनपद काल में राजस्थान में भरतपुर का राजन्य जनपद, जयपुर का मत्स्य जनपद, नगरी का शिवी जनपद, और अलवर का साल्व जनपद प्रमुख थे ।


Q . 4. जनपद काल में शूरसेन जनपद की राजधानी कौनसी थी?
उत्तर: जनपद काल में शूरसेन जनपद की राजधानी मथुरा थी।


Q . 5. राजस्थान में सबसे ज्यादा गुप्त शासकों के सिक्के हमे कहाँ से मिले है ?
उत्तर: राजस्थान में सबसे ज्यादा गुप्त शासकों के सिक्के हमे भरतपुर से मिले है ।


Q . 6. राजकुमारी हरियादेवी कौन थी?
उत्तर: राजकुमारी हरियादेवी हुण  राजकुमारी थी, जिसका विवाह मेवाड़ के शासक अल्लट के साथ हुआ था ।


Q . 7. राजस्थान में हूणों का शासन कब स्थापित हुआ था 
उत्तर: राजस्थान में हूणों का शासक तोरमाण द्वारा 503  ई. में गुप्त राजाओं को हराकर राजस्थान में अपना शासन स्थापित किया था ।


Q . 8. मिहिरकुल को किसने हराकर राजस्थान पर हूणों का आतंक समाप्त किया था ?
उत्तर: गुप्त शासक नरसिंह गुप्त बालादित्य ने मालवा के यशोवर्मा से मिलकर मिहिरकुल को हराया था राजस्थान पर अधिकार किया था ।


Read More...

Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-4


Q . 1.  घटियाला के शिलालेख कहाँ पर है और इन शिलालेखों पर किन शासको का वर्णन है ?
उत्तर:  घटियाला के शिलालेख, घटियाला जैन मैन्दिर (जोधपुर) में है और यह शिलालेख 337 ई.  का है, और इस पर कुक्कुक प्रतिहार का विवरण दिया गया है ।


Q . 2. नाथ प्रशस्ति किस लिए प्रसिद्द है और यह वर्तमान में कहाँ पर है ?
उत्तर: नाथ प्रशस्ति मेवाड़ में है और इस पर मेवाड़ के राजनितिक और सांस्कृतिक इतिहन का विवरण दिया गया है । नाथ प्रशस्ति वर्तमान में एकलिंग जी के मंदिर में और इस पर इसकी उत्कीर्ण तिथि 971 ई. दी गई है ।


Q . 3. रणकपुर प्रशस्ति से हमे किसके बारे में जानकारी मिलती है ?
उत्तर: रणकपुर प्रशस्ति रणकपुर के चौमुखा मंदिर में है और इस पर बाप्पा रावल से लेकर कुम्भा तक की जानकारी है । इस पर इसकी उत्कीर्ण तिथि 1439 ई. दी गई है ।

Q .4. आमेर की लेख में किन शासको का विवरण मिलता है ? 
उत्तर:  आमेर का लेख आमेर में है और आमेर के कच्छवाह राजवंश, प्रथ्विराज, भारमल, भाग्वंतदास और मानसिंह का उल्लेख मिलता है । यह लेख  1612 ई. में लिखा गया था । 


Q . 5. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के बारे में हमें किस प्रशस्ति से जानकारी मिलती है ?
उत्तर: मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के बारे में हमें राजप्रशस्ति से जानकारी मिलती है जो राजसमन्द झील के तट पर 9 चौकी के 25 शिलालेखों पर उत्कीर्ण है और इस शिलालेख पर इसकी उत्कीर्ण करने की तिथि 1676 ई. गई है । इस शिलालेख की रचना रणछोड़ भट्ट ने की थी और यह एक संस्कृत महाकाव्य है । यह विश्व का सबसे बड़ा शिलालेख है।

Q .6. साम्भर और अजमेर के चौहान शासको के बारे में हमें किस लिख से जानकारी मिलती है ? 
उत्तर:  साम्भर और अजमेर के चौहान शासको के बारे में हमें  बिजोलिया लेख से जानकारी मिलती है, जो 1170 ई. में लिखा गया था और यह  लेख बिजोलिया गाँव (भीलवाडा) के पाशर्वनाथ मंदिर में मिला है । 
विशेष बात :-
बिजोलिया शिलालेख जैन श्रावक लोलक ने बनवाया था। इसमें संभार और अजमेर के चौहानों को वात्सगौत्रिय ब्राहमण बताते हुए उनकी वंशावली दी गई है । इस शिलालेख का रचयिता गुन्भाद्र गुणभद्र था ।


Q . 7. वैधनाथ प्रशस्ति से हमें क्या जानकारी मिलती है ?
उत्तर:  वैधनाथ प्रशस्ति 1719 ई. में लिखी गई थी, और यह प्रशस्ति पिछौला झील के पास (उदयपुर ) है । और इस प्रशस्ति से हमें बाप्पा रावल से लेकर संग्राम सिंह का संक्षिप्त विवरण मिलता है ।   


Q . 8.  कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति क्यों प्रसिद्द है ?
उत्तर:  कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति 1460 ई. में लिखी गई थी इसके रचयिता कवी अत्रि  और उसका पुत्र महेश था ।
कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति चितोड़ दुर्ग में है और इस पर हम्मीर, क्षेत्रसिंह (राणा खेता), मोकल और खास तौर पर महाराणा कुम्भा के बारे में जानकरी दी गई है ।

Read More...

Important Questions Related to Indian Constitution Part 1

Q .1.  महात्मा गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से पुनः भारत कब लौटे ?
उत्तर:  7 जनवरी 1915


Q .2.  महात्मा गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से पुनः भारत लौटने के उपलक्ष्य में कौनसा दिवस् मनाया जाता है ?
उत्तर: अप्रवासी सम्मलेन दिवस 


Q . 3.  संसद ने भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के अन्तर्गत नागरिकता प्राप्त करने के कितने तरीके बताये है?
उत्तर: 5
A ) जन्म  
B) वंश  
C) रजिस्ट्री 
D) अधिकरण 
E) देशीकरण 


Q .4.    मूल अधिकारों का वर्णन संविधान की किस अनुच्छेद से किस अनुच्छेद में मिलता है ?
उत्तर: अनुच्छेद 12-35


Q . 5.  मूल अधिकारों की रक्षा कौन करता है ?
उत्तर: न्यायपालिका 


Q . 6.  मूल अधिकारों की रक्षा करने की प्रणाली क्या कहलाती है ?
उत्तर: न्यायिक पुनरावलोकन 


Q . 7.  संवैधानिक उपचारों का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
उत्तर: अनुच्छेद 32


Q . 8.  स्वतंत्रता का अधिकारों की संख्या कितनी  है और इनका वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उत्तर: स्वतंत्रता का अधिकारों की संख्या पहले 7 थी, परन्तु अब 6 है और इनका वर्णन अनुच्छेद  19-22 में किया गया है । 


Q . 9.  सूचना का अधिकार का वर्णन किस अनुछेद में किया गया है ?
उत्तर:  सूचना का अधिकार का वर्णन अनुछेद 19(iमें किया गया है।

Q . 10.  संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय भाषाए कितनी है ?
उत्तर: पहले 18 राष्ट्रीय भाषाए थे, परन्तु फिर 4 नई  भाषाएँ जोड़ दी गई है :-
A ) डोगरी 
B) बोडो (नागालैंड)
C) मैथिलि (उत्तरप्रदेश)
D) संथाली (झारखण्ड)








Read More...

Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-3


Q .1.  जगत विलास ग्रन्थ की रचना किसने और कब की थी  ?
उत्तर:  जगत विलास ग्रन्थ नेकराम ने लिखा था। नेकराम मेवाड़  के शासक जगत सिंह द्वितीय की दरबारी कवि थे । 


Q . 2.  "पूर्व का ईटन" किसे कहा जाता है और क्यों?
उत्तर: अजमेर में 1875 में वायसराय गर्वर्नर जनरल मेयो ने मेयो कोलेज की स्थापना की थी जिसे प्रिस ऑफ़ वेल्स ने "पूर्व का ईटन" की संज्ञा दी ।


Q . 3.  मामादेव कौन थे और ये खास क्यों है ?
उत्तर:  मामादेव राजस्थान के एक मात्र लोक देवता है जिनकी मूर्तियाँ मिटटी या पत्थर से नहीं बनायीं जाती है बल्कि  उनकी पूजा के लिये लकड़ी का एक विशेष कलात्मक तोरण बनाया जाता है । मामादेव को वर्षा के देवता के रूप में पूजा जाता है ।


Q .4.  नंदनकानन/सुन्दर कानन क्या है और यह कहा पर है ?
उत्तर: अलवर के महाराजा विनय सिंह द्वारा निर्मित सिलिसेढ़ झील एवं और महल को राजस्थान का नंदनकानन/सुन्दर कहा जाता है ।


Q . 5.  श्रीमद्भागवत का बृजभाषा में किसने अनुवाद किया था ?
उत्तर: ब्रजकुंवारी ने श्रीमद्भागवत का बृजभाषा  में अनुवाद किया जो "ब्रजदासी भगवत " के नाम से प्रसिद्ध है । यह कवयित्री किशनगढ़ के राजा सावंतसिंह या नागरीदास की बहिन थी ।

Q . 6.  राजस्थान का पहला सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ पर और किसकी सहयोग से खोला गया ? 
उत्तर: कोटा में जल संसाधन प्रबंधन के अंतर्गत अमेरिका के सहयोग से 1984 में  राजस्थान का पहला सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया गया ।


Q . 7. "मांयड भाषा सम्मान यात्रा" किसलिये और कब शुरू की गई ?
उत्तर: "मांयड भाषा सम्मान यात्रा" राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने हेतु 21 फरवरी 2005 में सर्वप्रथम गंगानगर जिले से शुरू की गई ।


Q . 8. रानीखेत क्या है ?
उत्तर:  रानीखेत मुर्गियों में होने वाला वायरस जनित रोग है, जिससे पक्षिओं में भूख  हो जाती है और दम घुटने लगता है। भारत में सबसे अधिक मुर्गीपालन आँध्रप्रदेश में और राजस्थान में अजमेर में होता है ।


Q . 9.  सबसे ज्यादा मधुमक्खी पालन राजस्थान में कहाँ पर होता है ?
उत्तर: राजस्थान में सबसे ज्यादा मधुमक्खी पालन अलवर और भरतपुर जिलो में होता है, इसका मुख्य कारण  इन जिलो में सरसों के अधिक बुवाई होना है ।


Q . 10.  कृषि क्षेत्र में होने वाली विभिन्न क्रांतियाँ :-
उत्तर: 1. पिली क्रांति तिलहन और सरसों से सम्बंधित है।
2. नीली क्रांति मत्स्य उत्पादन से सम्बंधित है।
3. लाल क्रांति टमाटर उत्पादन से सम्बंधित है।
4. गोल क्रांति आलू उत्पादन से सम्बंधित है।

Read More...

Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-2

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी -2

Q .1. भरतपुर  की स्थापना में किस-किसने अपना योगदान दिया ?
उत्तर: वर्ष 1968 में गोपीलाल यादव की अध्यक्षता में युगल किशोर चतुर्वेदी, मास्टर आदित्येन्द्र , किशनलाल जोशी और देशराज ने भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना में अपना योगदान दिया था 

Q .2 . राजस्थान में उड़द उत्पादन में प्रथम जिला कौनसा है ?
उत्तर: उड़द उत्पादन में भीलवाड़ा  का प्रथम स्थान है ।

Q .3.  अकबर ने अपने पुत्र सलीम या जहाँगीर को नजरबन्द कर की कहा पर रखा था ?
उत्तर: अलवर दुर्ग या बाला दुर्ग में ।

Q .4. हिदी साहित्य समिति कहा पर है और इसकी स्थापना किसने की थी ?
उत्तर: हिदी साहित्य समिति  भरतपुर में है और इसकी स्थापना जगन्नाथ अधिकारी द्वारा 1912 में की गई थी ।


Q .5. कालिंजरा के जैन मंदिर कहा पर है ?
उत्तर:  कालिंजरा के जैन मंदिर बांसवाडा में है ।

Q .6.  नाहर नृत्य कब, कहाँ पर और किसने शुरू करवाया था ?

उत्तर:  नाहर नृत्य माँडल  (भीलवाड़ा ) में होली के 13 दिन बाद रंगतेरस पर  किया जाता  है और यह नृत्य शाहजहाँ से काल से हो रहा है ।


Q .7. "अन्नास " किसकी सहायक नदी है ?
उत्तर: माह़ी की ।


Q .8. चिकारा क्या है ?
उत्तर: चिकारा एक वाद्य यन्त्र है,जो अलवर और भरतपुर में जोगिओं द्वारा बजाय जाता है ।


Q .9. हरे कबूतरों की लिया कौनसा अभ्यारण्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर: सरिस्का अभ्यारण्य (अलवर )


Q .10.  मोठ का सबसे ज्यादा उत्पदान कहा पर होता है ?
उत्तर: मोठ का सबसे ज्यादा उत्पदान बाड़मेर में होता है ।





Read More...

Rajasthan General Knowledge for RPSC Exams Part-1

Q .1.  राजस्थान की पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर:- पं  हीरालाल शास्त्री (30मार्च 1949)

Q .2   राजस्थान राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री कौन थे जो सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ?
उत्तर:- 1. श्री मोहन लाल सुखाड़िया । मोहन लाल सुखाड़िया 38 साल की आयु में 13 नवम्बर 1954 को राजस्थान के मुख्यमंती बने थे ।
2. इन्होने लगभग 17 साल तक राजस्थान पर मुख्यमंत्रि पद सुशोभित किया ।

Q .3  राजस्थान का पहले दूरदर्शन प्रसारणों का  कब और कहा से हुआ ?
उत्तर:- 1 मार्च 1977 के जयपुर में 
  
Q .4  बीकानेर के किस नरेश ने  सबसे पहले  अकबर की अधीनता स्वीकार की थी ?
उत्तर:- कल्याणमल ने 

Q .5  हर्षद माता का मंदिर और चाँद बावड़ी कहा पर है ?
उत्तर:- आभानेरी (दौसा जिले में )

Q .6  आंतेड़ छतरिया किस लिया प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- क्योकी यहाँ पर दिगम्बर जैन संप्रदाय की छतरिया है, और आंतेड़ अजमेर में है ।

Q .7  रामसर (अजमेर) में किस नस्ल की बकरिओं का प्रजनन केंद्र है ?
उत्तर:- रामसर (अजमेर) में  सिरोही नस्ल और बीटल नस्ल के संस्करण से बनी नस्ल की बकरिओं का प्रजनन केंद्र है।

Q .8  नवलतोप कहा पर है ?
उत्तर:- नवलतोप शाहबाद (बारां में ) में है ।

Q .9 भांडारेज की  बावड़ियाँ और महल कहा पर है ?
उत्तर:- भांडारेज की  बावड़ियाँ और महल दौसा में है । 

Q .10 चांदी के गोले दागने वाला दुर्ग कौन सा है ?
उत्तर:- चांदी के गोले दागने वाला दुर्ग " चुरू का दुर्ग" है ।
Read More...

Rajasthan General Knowledge Quiz- 1




Read More...

Educational Psychology part 5


Educational Psychology part 5


 Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes
Read More...

Methods of Educational Psychology




शिक्षा मनोविज्ञान की विधियाँ / Methods of Educational Psychology

Methods of Educational Psychology,  Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes
Read More...

Theories of Intelligence

बुद्धि के सिद्धान्त / Theories of Intelligence


 Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes, बुद्धि के सिद्धान्त / Theories of Intelligence
Read More...

Educational psychology community

शिक्षा मनोविज्ञान के सम्प्रदाय / Educational psychology community


 Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes, Educational psychology community
Read More...

Educational Psychology part 4

Educational Psychology part 4



 Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes
Read More...

Principles of learning

Educational Psychology part 3
Principles of learning

Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes, Principles of learning
Read More...

Educational Psychology part 2

Educational Psychology part 2

Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes
Read More...

Educational Psychology Summary

Educational Psychology


 Psychology, 2nd Grade, 3rd Grade, RPSC, Mission, PTI, Summary, RPSC 3rd Grade, RPSC 2rd Grade, RPSC 1st Grade, Psychology Notes, 2nd Grade Notes, 3rd Grade Notes, RPSC Notes, Mission Notes, PTI Notes, Summary, RPSC 3rd Grade Notes, RPSC 2rd Grade Notes, RPSC 1st Grade Notes
Read More...

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs