संत पीपा जी

राजस्थान के लोक संत एवं संप्रदाय 

संत पीपा जी

राजस्थान में  आन्दोलन को  करने वाले संत पीपा जी का जन्म गागरोन गढ़ में हुआ था, जो वर्तमान में झालावाड जिले में है, उनके वहां नरेश कड़ावा राव खिंची के यहाँ 1425 ई. में चैत्र पूर्णिमा को हुआ था । 
  • इनकी माता का नाम "लक्ष्मीवती " था। इनके बचपन का नाम राजकुमार प्रतापसिंह था।
  • इन्होने रामानंद से दीक्षा लेकर राजस्थान में निर्गुण भक्ति परम्परा का सूत्रपात किया था।
  • दर्जी  समुदाय के लोग संत पीपाजी को आपना आराध्य देव मानते है।
  • बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में इनका विशाल मंदिर बना हुआ है, जहाँ  हर साल विशाल मेला भरता है। इसके अलावा गागरोन (झालावाड) एवं मसुरिया (जोधपुर) में भी इनकी स्मृति में मेलों का आयोजन होता है।
  • संत पीपाजी ने "चिंतावानी जोग" नामक गुटका की रचना की थी, जिसका लिपि काल संवत 1868 दिया गया है।
  • संत पीपाजी ने अपना अंतिम समय टोंक के टोडा गाँव में बिताया, और वहीँ पर चैत्र माह की कृष्ण नवमी को इनकी मृत्यु हुई, जो आज भी पीपाजी की गुफा के नाम से प्रसिद्ध है ।

गूगल से खोजे गए प्रमुख शब्द 
राजस्थान के लोक संत, पीपा जी, Personality, Rajasthan, राजस्थान का सांस्कृतिक इतिहास, राजस्थान के लोक संत एवं संप्रदाय , संत पीपा जी, नरेश कड़ावा राव खिंची, गागरोन, चैत्र, पूर्णिमा, रामानंद , निर्गुण भक्ति परम्परा, समदड़ी, झालावाड, मसुरिया , जोधपुर, टोडा गाँव, कृष्ण नवमी , भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन, मुंबई, लाला लाजपत राय, विपिनचंद्र पाल, महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, गीता रहस्य, मूर्तिपूजा, बहुदेववाद, फासीवाद , मार्क्सवाद , आदर्शवाद , उदारवाद , दादा भाई नौरोजी , गोपाल कृष्ण गोखले, नरेन्द्र देव , सुरेन्द्र नाथ बनर्जी , सर फिरोज शाह मेहता , महादेव गोविन्द रानाडे , द्वैतवाद, अद्वैतवाद, त्रैतवाद , आधुनिक भारत का कौटिल्य, कौटिल्य
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले :-
Add Yours Valuable Comments Here......

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Top keywords

 
Copyright (c) 2010 Blogger templates by RPSCPORTAL
Sponsored by : Current Affairs, Quiz, Latest Jobs